हिसार

स्वभाव से शीतल शीतला माता भक्तों की पूर्ण करती मनोकामनाएं

सैनियान मोहल्ला के प्राचीन शीतला माता मंदिर में शुरू हुआ मेला

हिसार,
सैनियान मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में श्री शीतला माता सप्तमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। इस अवसर पर विशेष तौर पर प्राचीन शीतला माता मंदिर के पूर्ण भक्त जी के वंशज दादरी से परिवार सहित पूजा अर्चना करने पहुंचे और इस मेले की शुरुआत की। अल सुबह ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए और उन्होंने जीवन में सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। भक्तों ने माता का भोजन (प्रसाद) पूरी, गुड़ के चावल, गुलगुले, स्वाली, मीठी दही आदि से भोग लगाया। भक्तों का मानना है कि शीतला माता स्वभाव से शीतल हैं और वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।
मेला संयोजक सुंदर सैनी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंदिर को पूर्ण रूप से सजाया गया। यहां माता शीतला व चौगान माता भोमिया महाराज और बसन्ती माता के प्राचीन स्थान हैं। भक्तों में मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा है और वे पूजा अर्चना को पहुंचते हैं। इस अवसर पर प्रधान मुकेश मोनू, एडवोकेट मुकेश सैनी, राहुल, गौरव सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, दीपा, सुंदर, अजय कुमार, सुमित, विकास कुमार, मोहित, नरेश कुमार, मास्टर सुनील राकेश व नरेश व अन्य मौजूद थे।

Related posts

पत्नी देर रात घर से हुई गायब..पति ने पुलिस से लगाई तलाश करने की गुहार

आदमपुर हलके के घर—घर पहुंचा भाजमुयो

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया प्रदेश स्तरीय आंदोलन का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk