हिसार,
संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस जैसी प्राणघातक महामारी के तेज संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लागू लॉकडाउन के कारण रक्षा पेंशनरों को डीपीडीओ (रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी) कार्यालय ने रक्षा पेंशनर्स को व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में आकर वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की शर्त में छूट देते हुए यह कार्य के लिए मोबाइल नंबर अथवा मेल आईडी के माध्यम से करवाने को कहा है।
डीपीडीओ कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी वेद प्रकाश बैरवा ने बताया कि जो रक्षा पेंशनर इस कार्यालय के माध्यम से अपनी पेंशन का आहरण करते हैं, उनकी सुविधाओं और सहजता को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण-पत्र विभिन्न माध्यमों से प्रमाणित करवा करवाकर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल नंबर अथवा कार्यालय की ई-मेल [email protected] पर भेज सकते हैं।
उन्होंने सभी रक्षा पेंशनर्स से आग्रह किया है कि वे अपना जीवन प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में किसी भी सरकारी राजपत्रित अधिकारी, गांव/शहर के सरपंच, पार्षद, प्रधान, चेयरमैन द्वारा प्रमाणित करवा सकते हैं। प्रमाणित करवाने उपरांत जीवन प्रमाण-पत्र अपने-अपने बैंकों से संबंधित टास्क होल्डर स्टाफ, वरिष्ठï लेखा परीक्षक वजीर सिंह (मोबाइल नंबर 82931-36435), लेखा परीक्षक सौरभ मदान (70150-65583), कोमल भ्याण (99962-14323) तथा संदीप श्योकंद (99924-72222) के मोबाईल से संपर्क कर कार्यालय दिवस पर प्रात: 10 सेे सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।