हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से श्री श्री रविशंकर की वाणी में ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया गया। मीडिया एंव सुमेरु संध्या स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट टीचर कोऑर्डिनेटर विजय शर्मा ने साधकों को पहले योग के आसन एंव सूर्य नमस्कार करवाये। उसके पश्चात कृष्ण पूरी ने सभी को ऊं नम: शिवाय का जाप करवाया। तत्पश्चात पद्मसाधना, प्राणायाम एवं श्री श्री रविशंकर की वाणी में सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया। सभी साधकों को परमानंद एवं दिव्य-ऊर्जा की अनुभूति हुई।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक सुरेश जैन, विश्रुत जैन, मंजू पूरी, डिप्टी ऑनरेरी सेक्रेटरी आशिमा जैन, साधक सुनीता यादव, स्मिता राठौर, अर्चना शर्मा, प्रियंका, साक्षी, प्रीति वर्मा, संजय मदान, विक्रांत शर्मा, संजीव अरोड़ा, राजेंद्र सिंह, राहुल देव, सन्नी भाटिया एंव कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर बना एक परिवार, हर पेट को मिला निवाला

युवा वर्ग में बढ़ रही नशे की लत हमारे लिए घातक : शक्तिपुरी

हिसार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 7 मामले मिले

Jeewan Aadhar Editor Desk