फतेहाबाद,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में तकनीकी बारीकियों व प्लेसमेंट विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डायरेक्ट आई बैंगलोर और गोजेक इंडोनेशिया की कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों को भविष्य में मिलने वाली नौकरियों तथा तकनीकी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कंपनी अधिकारी विष्णु दत्त व नंद किशोर ने छात्रों को कंपनी में नौकरी करने बारे प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अशोक कुमार ने छात्रों को प्लेसमेंट और उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों बारे जानकारी दी। सेमिनार में संस्थान के प्लेसमेंट व ट्रेनिंग अधिकारी राजीव कुमार ने छात्रों को विषयों में गहन रूचि लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया।