हिसार

जम्भ शक्ति एनजीओ व स्मार्ट स्कील कॉलेज ने 1000 शिक्षकों को किया सम्मानित

विपरीत परिस्तिथियों में भी छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखने के प्रयास को सराहा

हिसार,
कोरोना काल में विद्यार्थियों की शिक्षा को निरंतर जारी रखने का कार्य करने पर ग्रामीण अंचल के 1000 शिक्षकों को जम्भ शक्ति एनजीओ और स्मार्ट स्कील कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में उनके स्कूली प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के 42 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्मार्ट स्किल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक प्रवीण गढ़वाल ने बताया की जंभ शक्ति संस्था और स्मार्ट स्कील कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में चलाई गई इस मुहिम में ग्रामीण आंचल के अंदर स्थापित स्कूल के लोगों को उनके विद्यालय में जाकर विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक अध्यापक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कोरोना काल के दौरान अपने निजी वह व्यस्त जीवन के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षा को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया व विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी तेज गति के साथ किया गया। शिक्षकों ने विपरीत परिस्थितियों के चलते हुए भी मुख्यधारा में शिक्षा को जोड़ें रखा।

इस मुहिम में विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदमपुर, मदर्स प्राइड स्कूल आदमपुर, सुखराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालीरावण, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदमपुर, श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदमपुर, आदर्श हाई स्कूल आदमपुर, मोनिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाखोद खेड़ा, समराथल हाई स्कूल सदलपुर, आरोही स्कूल नलवा, एसआर इंटरनेशनल स्कूल रिकॉर्ड बीएमबीपी स्कूल मंगाली, स्वामी सर्वानंद स्कूल हरिकोट, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौधरीवास, हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी रुक्का, आशा मॉडल स्कूल मंगाली, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगाली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी, सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेरी, न्यू काशी पब्लिक स्कूल बहबलपुर, हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर, लक्ष्य कान्वेंट स्कूल खेदड़, शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया गांव, भारतीय विद्या मंदिर बरवाला, सेठ मुखराम पब्लिक स्कूल उकलाना, रयान इंटरनेशनल स्कूल चोपटा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहबलपुर, लक्ष्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल धांसू, यदुवंशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसौद, सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावलवास, एलबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालसमंद, आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी रोहिल्ला, रॉयल इंटरनेशनल सैनिक विद्यापीठ स्कूल रावलवास खुर्द, सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल भिवानी रोहिल्ला, विकास डिफेंस स्कूल रावलवास, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल रावलवास, विजय विद्यापीठ अकैडमी रावलवास, सरस्वती शिक्षा संस्थान भिवानी रोहिल्ला आदि स्कूलों के प्रांगण में अध्यापक सम्मान दिवस आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जम्भ शक्ति संस्था के अध्यक्ष विकास गोदारा, सह निदेशक मदन सिंह, कोऑर्डिनेटर भुवन भारतीय, पवन बिश्नोई, नीलम कुंडू, पल्लवी, पूजा शर्मा, ज्योति शर्मा, गौतम, कोमल, लक्ष्मी बागड़ी, रिंकू सिवाच, पूजा भैरवां, साहिल बिश्नोई, राजेश बिश्नोई, मोनिका किरडोलिया, प्रियंका बिश्नोई, निकिता नैन व बीना कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

किसान मजदूर शहीद यादगार पदयात्रा 18 को हांसी से चलेगी

आदमपुर : एनएसएस स्वयंसेवकों ने रोड सेफ्टी विषय पर निकाली रैली

भारत विकास परिषद के रक्तदान अभियान के प्रतीक चिन्ह व पोस्टर का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण