हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से हुए ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चेन्नई आधारित स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में एक विद्यार्थी का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, हिसार के सहायक शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने किया। इस ड्राइव में एमबीए के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से एक विद्यार्थी दीपक जैन का चयन हुआ है। प्लेसमेंट निदेशक ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और उन्हें प्रेरित करने के लिए हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल, ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर्स डा. अंजलि सिंघल व डा. प्रमोद का आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डा. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी एमबीए 2021 बैच के दीपक जैन हैं।