हिसार

हिसार जिले में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए

452 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

हिसार,
वीरवार को जिले में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 452 हो गई है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया अभी तक 3 लाख 98 हजार 450 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 886 केस आ चुके हैं, इनमें से 17 हजार 95 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 339 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट फिलहाल 95.58 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही स्वयं का सुरक्षित रखने का सबसे मजबूत विकल्प है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन के कार्य में लगी हुई है, इसलिए 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल की अनुपालना की अपील करते हुए कहा कि मास्क, स्वच्छता तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

Related posts

हिसार : 4 डाक्टर, छात्रा, आंगनबाड़ी वर्कर सहित 68 मिले कोरोना पॉजिटिव

निष्पक्ष व पारदर्शी करवाएं उकलाना नगरपालिका के चुनाव : एसडीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद का करे सही इस्तेमाल