आदमपुर (अग्रवाल)
प्रणामी मिशन के प्रमुख संत सदानंद महाराज 9 अप्रैल को आदमपुर में श्रद्धालुओं को धर्म लाभ देंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता सहदेव गोयल व गोपाल सिवानी वाले ने बताया कि गुरु महाराज माडल टाउन में शुक्रवार रात 8 बजे आएंगे तथा रात्रि 11 बजे तक सत्संग करेंगे। इस दौरान अनेक गायकार भजनों की अमृतवर्षा करेंगे।