हिसार

हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

आपसी सहमति से 194 मुकदमों का हुआ समाधान

हिसार,
हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिघल के मार्गदर्शन में शनिवार को हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सीजेएम व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 194 मुकदमों का आपसी सहमति से समाधान करवाया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में एमएसीटी के तहत 23 मुकदमों में लगभग 1 करोड़ 56 लाख 49 हजार की क्लेम राशि भी पास की गई। 138 एनआइ एक्ट के तहत विभिन्न मामलों, पारिवारिक, श्रम-विवाद, बिजली, बैंक रिकवरी आदि से संबंधित मामलों का भी आपसी सहमति के माध्यम से निपटान किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के निपटान की एक वैकल्पिक व्यवस्था है, जहां विवादों का निपटारा आपसी सहमति से होता है। इस व्यवस्था में बिना कानूनी खर्च के सरलता और त्वरित तरीके से लोगों को न्याय मिल जाता है।

Related posts

22 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

संकर बाजरे का हर साल नया बीज ही बोएं किसान : केपी सिंह

आदमपुर का एक अभियान, कोई भूखा ना रहे इंसान