हिसार

आदमपुर : स्वच्छ जल के लिए सरकार की भेजी 14 लाख 63 हजार की पाइप हुई चोरी

आदमपुर,
सरकार ने आमजन को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4 इंची डीआई साइज की 364 पाइप गांव चू​ली कलां में भेजी। लेकिन ये पाइप बिछकर गांव में साफ पेयजल घर—घर पहुंचाती उससे पहले ही ये चोरी हो गई। चोरी हुई पाइपों की कीमत 14 लाख 63 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, गांव चूलि कलां में जल जीवन मिशन के तहत सरकार ने सिवानी की द स्वामी सद्भावना कॉप एल एंडी सी सोसायटी के तहत पेयजल की पाइप बिछाने का काम अलॉट किया गया था। ठेकेदार ने सरकारी स्कूल की चारदिवारी के पास 4 इंची डीआई सइज की कुल 364 पाइप रखवाई। 17 सितम्बर को आदमपुर थाने में शिकायत देकर बताया गया कि 364 पाइप से 209 पाइप अज्ञात लोग चोरी करके ले गए।

चोरी के बारे में जनस्वास्थ विभाग के अधिकारियों, सोसायटी व ग्राम पंचायत को ग्रामीणों के माध्यम से पता चला। इसके बाद जनस्वास्थ विभाग के कनिष्ठ अभियंता, सोसायटी के ठेकेदार व ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि चोर 209 पाइप चुराकर ले गए है। ​कनिष्ठ अभियंता मोहन लाल के अनुसार चोरी हुई पाइप की ​कीमत 14 लाख 63 हजार रुपए की है। जांच के बाद विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहन लाल ने पाइप चोरी के बारे में आदमपुर थाने में शिकायत दी। शिकायत मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

यथावत रहेंगे 8200 कर्मचारी-बैकफुट पर सरकार,यूनियनों के दबाव, मीडिया की सुर्खियां व राजनीतिक आलोचना के बाद फिर से पत्र जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गोयल बने गीता विद्या मंदिर स्कूल के अध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर बहुतकनीकी के ऑफ-कैंपस इंटरव्यू में 11 विद्यार्थी चयनित