हिसार

ऑटो मार्किट में कोरोना वैक्सीन कैम्प में 116 ने लगवाये टीके

हिसार,
ऑटो मार्किट हिसार ट्रेड वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में व प्रधान बंटी गोयल की देखरेख में मार्केट की विश्वकर्मा धर्मशाला में लगाये गये निशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप में दोपहर तक 116 लोगों ने टीके लगवाये। सिविल अस्पताल की टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीन, एएनएम नरेश कुमारी, शीला व सुमित शामिल रहे। टीम ने आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन करके उन्हें कोरोना महामारी से बचने के टीके लगाये।
परिवार सहित टीका लगवाने वाले प्रधान बंटी गोयल ने बताया कि कैंप में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान राजकुमार वर्मा, महासचिव बजरंग सिंगल, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, सहसचिव रुपेश बंसल, नरेश गुप्ता, रोशनलाल गोयल, प्रताप मिस्त्री, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, रोहित असीजा आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

फर्जी मार्कशीट पर सरपंच बनी असरावां की सरपंच को जिला उपायुक्त ने किया पद से बर्खास्त

एसडीओ व परिवार के 5 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

आदमपुर : बुधवार को 20 गांवों में बिजली रहेगी बाधित