हिसार

ऑटो मार्किट में कोरोना वैक्सीन कैम्प में 116 ने लगवाये टीके

हिसार,
ऑटो मार्किट हिसार ट्रेड वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में व प्रधान बंटी गोयल की देखरेख में मार्केट की विश्वकर्मा धर्मशाला में लगाये गये निशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप में दोपहर तक 116 लोगों ने टीके लगवाये। सिविल अस्पताल की टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीन, एएनएम नरेश कुमारी, शीला व सुमित शामिल रहे। टीम ने आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन करके उन्हें कोरोना महामारी से बचने के टीके लगाये।
परिवार सहित टीका लगवाने वाले प्रधान बंटी गोयल ने बताया कि कैंप में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान राजकुमार वर्मा, महासचिव बजरंग सिंगल, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, सहसचिव रुपेश बंसल, नरेश गुप्ता, रोशनलाल गोयल, प्रताप मिस्त्री, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, रोहित असीजा आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर नागरिक अस्पताल के सामने सीवरेज व्यवस्था का निकला जनाजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आम आदमी पार्टी की रैली में किराए की भीड़!

आदमपुर में किसान सभा ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk