हिसार

दिव्यांग केंद्र में कोरोना वैक्सिन कैम्प 17 तक जारी रहेगा

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से न्यू ऋषि नगर में संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा आज भी कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया। असंख्य लोग वैक्सीन लेने के लिये पहुुंचे। कैम्प 17 अप्रैल तक जारी रहेगा। वैक्सन लगाने का कार्यक्रम रोजाना प्रात: 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। यह वैक्सिन 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी। आज टीकाकरण के दौरान वार्ड नंबर एक के पार्षद टीनू जैन, रामनिवास अग्रवाल, मांगेराम गुप्ता, सिविल अस्पताल की ओर से डॉ. रमन, मीना, रिचा आदि भी उपस्थित रहे।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिये जन साधारण को मास्क लगाकर व अपने साथ आधार कार्ड लाना है। किसी भी तरह की भ्रांति में न पडक़र वैक्सिन अवश्य लगवायें। दूसरी डोज 6 से 8 सप्ताह के बीच में लगेगी।

Related posts

पत्नी की शिकायत पर हवालात में बंद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

एसएसई हठधर्मिता छोड़ें नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : यूनियन

विकलांग अधिकार मंच ने प्रदर्शन करके फूंका पुतला, डिप्टी सीएम पर वादा पूरा न करने का आरोप