हिसार

सेक्टर 15 में निकली जगन्नाथ शोभा यात्रा, झूमे श्रद्धालु

हिसार,
सेक्टर 15 में भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु झूमते हुए शामिल हुए। यह महोत्सव कृष्ण कृपा से इस बार देश-विदेश के भक्तों ने धूमधाम से मनाया। सेक्टर 15 स्थित जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख गोपाल भट्ट दास ब्रह्मचारी जो स्पेन से हैं, ने बताया कि सेक्टर के आसपास के क्षेत्रों में यात्रा निकाली गई।
मंदिर के सचिव व वृंदावन निवासी कृष्ण ज्योति दास ने बताया कि पूजा के लिये राजस्थान से देवाशीष दास ब्रह्मचारी विशेष रुप से आए। भगवान जगन्नाथ को 108 तरह के भोग अर्पित किए गए। राजस्थान, बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि के भक्तों ने मिलकर भगवान के लिए नाना प्रकार के व्यंजन बनाए। मंदिर के सचिव कृष्ण ज्योति दास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु और गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय के आचार्य इस उत्सव से पूरे विश्व में सुख और शांति की राह दिखा रहे हैं। आज पूरे विश्व में हजारों की संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा बहुत आनंद से मनाते हैं। इस उत्सव की प्रेरणा कृष्ण कृपामूर्ति श्रीश्रीमद अभय चरणारविंद भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद ने दी। आज उनके अनुयायी इस सेवा को आगे बढ़ा रहे हैं। श्रील प्रभुपाद के ही एक शिष्य श्रील सुभग स्वामी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हिसार में दूसरी बार भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक मनाई गई। शोभा यात्रा के समय जगन्नाथ का महाप्रसाद सबको बांटा गया। शास्त्रों में बताया गया है जो व्यक्ति रथ पर सवार भगवान के दर्शन करता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता। हिसार के असंख्य लोगों ने इस उत्सव के माध्यम से जगन्नाथ के दर्शन किये, महाप्रसाद पाया और बहुत आनन्द से यात्रा में भाग लिया। इस उत्सव से सबको आनंद मिला। भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा का सभी श्रद्धालुओं के आशीर्वाद मिला।

Related posts

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 3 संक्रमित की हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक यूनिक आईडी के लिए पंजीकरण करवाएं : उपायुक्त

अभिरथ सेवा अभियान चलाकर मनाई महात्मा ज्योति बा फुले जयंती : रत्तन सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk