हिसार

एन्हासमेंट स्कीम के प्रति सेक्टर 16-17 वासियों मे रोष, 17 को करेंगे बैठक

हिसार,
सरकार द्वारा एन्हासमेंट बारे दी गई लास्ट फाइनल सैटलमेंट स्कीम से यहां के सेक्टर 16-17 वासियों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में सेक्टरवासियों की महत्वपूर्ण बैठक चीफ पैट्रन सुजान सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेक्टर की एनहासमेंट गणना कमेटी के तीनों सदस्य महाबीर सिंह पूनिया, मनफूल सिंह नैन, बलबीर सिंह कुंडू व दलबीर किरमारा सहित काफी संख्या में सेक्टरवासी शामिल हुए।
वेलफेयर एसोशिएसन के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अनिल जलंधरा ने बताया कि गणनानुसार सेक्टर 16-17 के प्लाटधारकों की एन्हासमेंट की कोई देनदारी नहीं बनती है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा लास्ट फाइनल सैटलमेंट स्कीम के तहत सेक्टरवासियों से लाखों रुपये की नाजायज वसूली की जा रही है। विश्वास संस्था एवं वक्फ बोर्ड की 47 एकड़ रिलिज लैंड पर भी सेक्टरवासियों से तीन बार एन्हासमेंट ली जा चुकी है तथा इस रिलीज लैंड को अभी भी सेक्टर का हिस्सा दिखाया जा रहा है जिसको लेकर समस्त सेक्टरवासियो में रोष है।
गणना कमेटी सदस्यों ने कहा कि मामला कोर्ट में है और माननीय कोर्ट ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) विभाग से केल्कुलेशन मांगी है। सेक्टर के लोग पिछले तीन साल से एन्हासमेंट के खिलाफ संघर्षरत हैं। स्वयं सरकार द्वारा गठित तीन रिटार्यड जजों की कमेटी की रिपोर्ट भी अमल में नहीं लाई गई और न ही कोर्ट में गणना पेश की गई। इससे पहले ही सरकार ने प्रत्येक प्लाटधारक पर लाखों रुपये की वसूली की स्कीम जारी कर दी। एन्हासमेंट को लेकर विभाग की तरफ से बार-बार तुगलकी फैसले किये जा रहे हैं, लोगों के विरोध के बाद 1000 रुपये तक ज्यादा भरी राशि पर छूट की घोषणा हुई है, क्या इससे ज्यादा राशि अगर किसी ने अपने प्लाट खाते मे डाली हुई है तो क्या यह गुनाह है। सेक्टरवासियों का कहना है कि इस स्कीम मे एन्हासमेंट की गणना किस आधार पर की गई हैं। इसके बारे में जानकारी देकर गुप्त रखा गया है। इस विषय पर व्यापक विचार विर्मश के लिए सेक्टरवासियों की महत्वपूर्ण बैठक 17 अप्रैल को शाम पांच बजे सेक्टर के शहीद भगत सिंह पार्क में बुलाई गई है जिसमे आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी।

Related posts

आईजी ने दीवाली पर दो उप निरीक्षकों को दिया पदोन्नति का तोहफा

आदमपुर : जवाहर नगर में घर में घुसकर पूर्व सरकारी अधिकारी पर लोहे की राड से हमला

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए धर्मपाल नागर

Jeewan Aadhar Editor Desk