हिसार

सरकार की शह पर अवैध माइनिंग,सीबीआई से हो जांच – बजरंग गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फेड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत कहा कि सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से अवैध माइनिंग से प्रदेश के राजस्व को करोड़ों-अरबों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अवैध माइनिंग का काम पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, महेंद्रगढ़, अरावली क्षेत्र के साथ—साथ पूरे प्रदेश में चल रहा है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नदियों से अवैध रेत निकालने का भी माफिया ग्रुप बना हुआ है, जो सरकार के आशीर्वाद से खुलेआम अवैध माइनिंग व रेत का काम कर रहे हैं। हरियाणा में जहां—जहां भी पहाड़ी इलाका है वहां पर सरकार अपने चहेते अफसरों को लगाकर दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अवैध माइनिंग माफिया ग्रुप के लोग सरकार की मिलीभगत से ना तो किसी प्रकार टैक्स दे रहे हैं और ना ही सरकारी माइनिंग की रॉयल्टी दे रहे है। जिसके कारण अरबों रुपए का घोटाला इस सरकार में हो रहा है। यह घोटाला हरियाणा प्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला है। जिसकी केंद्र सरकार को सीबीआई से जांच करवा कर अवैध माइनिंग माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके उनसे रुपए की वसूली करनी चाहिए।
अवैध माइनिंग में जो भी सरकारी अधिकारी व सरकार के चहेते शामिल है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध माइनिंग का जो काम हरियाणा में चल रहा है सरकार को उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का काम करना चाहिए व सरकार को कानूनी रूप से माइनिंग चालू करवा कर क्रेसर वालों को सस्ती दरों पर पत्थर दिलाने का काम करना चाहिए ताकि प्रदेश की आम जनता को रियायती दरों पर निर्माण सामग्री मिल सके।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

ठंडी सडक़ पर खुले में गंदगी डालने से लोग परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में रक्तदान उत्सव

यूरोप में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक फंसे हुए भारतीय छात्रों व यूक्रेन के शरणार्थियों तक पहुंचे