हिसार

चीफ इंजीनियर ने किया ढंढूर डंपिंग साइट का निरीक्षण, एक माह में शुरू होगा कार्य

10 दिनों बाद नई साइट पर डाला जाएगा कूड़ा, सडक़ बनाने का कार्य होगा शुरू

हिसार,
हाईवे के साथ लगती नगर निगम की डंपिंग साइट पर जल्द ही कचरा प्रबंधन के लिए कार्य शुरू हो जाएगा। आईएनडी सैनिटेशन एजेंसी की ओर से कचरा प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। मंगलवार को चीफ इंजीनियर रमन शर्मा ढंढूर डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान आईएनडी सैनिटेशन एजेंसी के जनरल मैनेजर आरएन नांगवान और मैनेजर रवि कुमार मौके पर मौजूद रहे।
चीफ इंजीनियर रमन शर्मा ने एजेंसी के अधिकारियों को आदेश दिये कि एक माह के अंदर-अंदर डंपिंग साइट पर कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू हो जाना चाहिये। डंपिंग स्टेशन पर एजेंसी 10 दिनों के अंदर अंदर अपनी मशीनरी लगाने का कार्य पूरा करने के आदेश दिये, जिससे आसपास के लोगों को कूड़े के कारण होने वाली समस्या का जड़ से समाधान हो सके।
एक्सईएन एचके शर्मा ने कहा कि डंपिंग स्टेशन पर एजेंसी के काम शुरू करने के पश्चात कूड़ा डालने के लिये ढंढूर डंपिंग स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर दूसरी साइट तैयार की गई है। लगभग 32 एकड़ भूमि की पैमाइश का कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी 10 दिनों के बाद ढंढूर डंपिंग स्टेशन पर कचरा डालने का कार्य बंद कर दिया जाएगा। नई साइट पर ही शहर से आने वाला कचरा डाला जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कचरे का सेग्रीगेशन करें, जिससे कूड़े के ढ़ेर पैदा न हो और इस समस्या का जड़ से समाधान हो सके। नई डंपिंग साइट तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। इस अवसर एक्सईएन एचके शर्मा, एमई अमित बेरवाल, जेई रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

आंदोलन के नाम पर गुंड़ागर्दी, गाड़ी को जबरन रोककर गायों को खिलाई सब्जी

एसवाईएल निर्माण के लिए इनेलो ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

आदमपुर : बाइक रुकवाकर लोहे की राड़ से किया जानलेवा हमला