हिसार

वांछित अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों एवं बेल जंपरो के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश

हिसार,
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने रेंज के पांचों जिलों में उद्घोषित अपराधियों, बेल जंपरों एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ पिछले तीन माह में मंडल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं गिरफ्तारी बारे समीक्षा की। उन्होंने मंडल के पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में विशेष अभियान चलाने एवं वाछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।
समीक्षा बैठक उपरांत आईजी ने बताया कि हिसार रेंज के पांचों जिलों में इस वर्ष के आरंभ में 886 पीओ, 1921 बेल जंपर एवं 19 पैरोल जंपर थे, जिनमें से हिसार मंडल पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों एवं 59 बेल जंपरों को पिछले तीन माह में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस हिसार ने 5 उद्घोषित अपराधियों एवं 15 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस सिरसा ने 20 उद्घोषित अपराधियों एवं 5 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस जींद ने पिछले तीन माह में 35 उद्घोषित अपराधियों एवं 23 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस फतेहाबाद ने 6 उद्घोषित अपराधियों एवं 9 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस हांसी ने 9 उद्घोषित अपराधियों एवं 7 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है।
आईजी ने बताया कि हिसार रेंज पुलिस ने विभिन्न गैंगों से जुडे 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ में 29 केसों को भी ट्रैस करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए लोगों से लगभग तीस लाख रुपये धन संपति बरामद की गई है। आईजी ने रेंज के पांचों पुलिस अधीक्षकों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान तेज करने व इस दिशा में मासिक प्रगति रिपोर्ट टिप्पणी सहित आईजी कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

26 जनवरी 2018 को हिसार में होने वादले मुख्य कार्यक्रम

आमजन को समाजवाद से रुबरु करवाने के लिए अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़े केंद्र सरकार—बजरंग दास गर्ग

शहीदी दिवस पर तलवंडी राणा युवा क्लब ने गांव में शहीदों का मंदिर बनवाने का लिया निर्णय