हिसार

आदमपुर : एनएसएस स्वयंसेवकों ने रोड सेफ्टी विषय पर निकाली रैली

आदमपुर,
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान कोविड प्रोटोकॉल अपनाते हुए आज दूसरे दिन रोड सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा व ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर की सह संयोजिका डिंपल रानी ने छात्रों को सडक़ नियमों के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, विभागाध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह व एएसआई बलवंत सिंह ने रोड सेफ्टी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने रैली के माध्य्म से आम जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर विधार्थियो ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाकर चलने व गाड़ी में चलते हुए मोबाइल फोन का उपयोग ना करने के लिए वाहन चालकों को समझाया। इस अभियान में पुलिस एएसआई बलवंत सिंह व उनकी टीम के सदस्यों ने सहायता की। इस अवसर पर सुभाष जांगड़ा, धर्मवीर, प्रवीन मेहता, बलिंद्र सिंह व रामचन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।

Related posts

नगर निगम कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया बैन : उप निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

दिव्यांग केंद्र में 14 रोगियों की आंखों के नि:शुल्क आप्रेशन किये गये

Jeewan Aadhar Editor Desk