हिसार

काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है….. आदमपुर में राधाष्टमी महोत्सव में झूमे श्रद्धालु

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में राधाष्टमी पर ‘एक शाम राधारानी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभांरभ मुख्यातिथि हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण बैनीवाल व रेनू सांखला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भजन गायक कुमार दिव्य व राकेश जांगड़ा ने ‘सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी, ‘बजा दो राधा नाम की ताली, ‘मिसरी से मीठो नाम हमारो राधा रानी को, ‘जपे जा राधे-राधे रटे जा राधे-राधे, ‘काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है आदि के भजनों द्वारा पूरा पंडाल नाचने पर मजबूर हो गया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष मा.दिनेश गर्ग, मुकेश गर्ग, चिंकू ऐलावादी ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तिलकधारी आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा पेश की गई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर घीसाराम जैन, शेर सिंह यादव, कृष्ण दत्त धमीजा, सज्जन गोयल, शिव कुमार बंसल, संदीप बिल्लेवाल, वासुदेव गोयल, राजीव गुप्ता, प्रथम सोनी, सीताराम स्वामी, राधेश्याम सिंगल, सुभाष गर्ग, धर्मपाल जैन, संजय उमेश बुड़ाकिया, राजकुमार ऐलावादी, राजकुमार हिसारिया, घनश्याम गोयल, डा.किरण बिश्नोई, पूर्व जिला पार्षद रजनी बंसल, पंचायत समिति सदस्य सरोज बाला, किरण गर्ग, किरण ऐलावादी, चंचल ग्रोवर, कमलेश मल्होत्रा, वीना नागपाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग के एसई के खिलाफ धरना 25 को : रमेश

युवा स्वर्णकार संगठन का रक्तदान शिविर 5 को : सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले, शिव कॉलोनी में 2, जवाहर नगर, असरावां व काजला में एक—एक संक्रमित

Jeewan Aadhar Editor Desk