हिसार

जैन साधुओं के बिना आईडी प्रूफ के लगेगी वैक्सीन

आदमपुर,
अब देश में जैन साधुओं के वैक्सीनेशन की राह खुल गई है। बिना आईडी प्रूफ के उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जा रही थी। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जैन साधुओं को बिना किसी आईडी प्रूफ के वैक्सीन लगाए जाने के आदेश दिए हैं। जारी नोटिफिकेशन में इसा बात का उल्लेख किया गया है कि जैन साधुओं की आध्यात्मिक दिनचर्या व उनके कठोरतम नियमों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके बाद देशभर में विचरण करने वाले सभी जैन साधु-साध्वी अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

आदमपुर जैन तेरापंथ भवन में मुनि श्री विजय कुमार विराजत​ है। वहीं जैन तेरापंथ युवक परिषद् के सूर्यकांत जैन ने बताया कि देशभर के विभिन्न जैन संगठनों ने जैन साधु-साध्वियों के लिए बिना किसी आईडी प्रूफ के ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाए जाने की मांग की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद जैन समाज में खुशी का माहौल है।

Related posts

आईएमए का विरोधी स्वर दुर्भाग्यपूर्ण : आईएसएम

बाग लगाने से पहले मिट्टी जांच अवश्य करवाएं किसान : केपी सिंह

आदमपुर : जवाहर नगर में महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk