हिसार

आदमपुर में डाक्टर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मोड़ाखेड़ा में 11 व मोहब्बतपुर में 10 मरीज मिले

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना पॉजिटिव के केस में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके लिए लोगों की लापरवाही को ही जिम्मेवार ठहराया जा सकता है। रोजाना केस सामने आने के बाद भी आमजन मास्क लगाने, हैंड सैनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग से परहेज कर रहा है। यही लापरवाही समाज के लिए घातक बनती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी लिस्ट के अनुसार 40 वर्षीय डाक्टर, अनाज मंडी में 50 वर्षीय महिला, क्रांति चौक पर 47 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय छात्र, लेडिज मार्केट में 15 वर्षीय छात्र व 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

दूसरी तरफ गांव मोड़ाखेड़ा में 37,52 वर्षीय गृहणी, 8 वर्षीय बच्च, 16 वर्षीय ​छात्र, 13,17 व 18 वर्षीय छात्रा, 25 वर्षीय युवती, 30, 47 व 54 वर्षीय व्यक्ति, भाणा में 20 वर्षीय छात्रा, 25 वर्षीय गृहणी, खारिया में 20 वर्षीय छात्रा, आदमपुर गांव में 40 व 45 वर्षीय युवक, कालीरावण गांव में 28 वर्षीय युवक, मोहब्बतपुर में 40, 35, 38 व 55 वर्षीय गृहणी, 12, 17, 19 व 18 वर्षीय छात्रा, 11 व 20 वर्षीय छात्र, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 35 वर्षीय गृहणी व 21 व 45 वर्षीय किसान, बगला में 9 वर्षीय बच्चा, सीसवाल में 19 वर्षीय छात्र, 30 वर्षीय किसान व 51 वर्षीय महिला, सदलपुर में 25 वर्षीय युवक व 12 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related posts

एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टरों ने शिक्षामंत्री को मांग पत्र सौंपा

कृषि मेला 4 से..किसानों को मिलेंगे उन्नत बीज

निजी अस्पताल की लापरवाही से गई बच्‍चे की जान, लोगों ने किया जमकर हंगामा