हिसार

समाज हित में कार्य करना प्रथम कर्तव्य : एसपी गोयल

लायंस क्लब बरवाला सिटी ने किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

बरवाला,
लायंस क्लब बरवाला सिटी की ओर से सिंह सभा धर्मशाला में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रथम उप प्रांतपाल एमजेएफ लायन एसपी गोयल, पूर्व पार्षद मोनू संदूजा व पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद नलवा मुख्य अतिथि रहे वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट सैक्रेटरी सरदार बलविंदर सिंह ओलख, रिजन चेयरमैन पवन सरदाना, जोन चेयरमैन हरीश कथूरिया व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज बादल उपस्थित रहे। लायन डॉ. एसएस बेनीवाल ने आए हुए सभी अतिथियों वह डॉक्टरों का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने रिबन काट कर कैंप का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
कैंप का शुभारंभ करते हुए प्रथम उप प्रांतपाल एमजेएफ एसपी गोयल ने कहा कि समाज के हित में कार्य करना भी सामाजिक संगठन का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी बीमारी के उपचार के लिए किसी डॉक्टर या अस्पताल में जाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों के लिए इस प्रकार के मैडिकल कैंप का आयोजन बहुत ही लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा आज लगाए गए मेडिकल कैंप में जिस प्रकार से बरवाला व आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने उपचार के लिए पहुंचें उससे इस कैंप की सार्थकता सिद्ध हो जाती है। उन्होंने कैंप के आयोजन के लिए लायंस क्लब बरवाला सिटी के प्रधान लायन रणधीर सिंह धीरू सहित पूरी टीम को बधाई दी।
क्लब प्रधान लायन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि क्लब द्वारा अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत समय-समय पर मेडिकल कैंप, कोरोना वैक्सीनेशन कैंप सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएंगे।
क्लब प्रधान रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कैंप में सर्जरी रोग विशेषज्ञ डा. अमन बरवाला, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर कामरा, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. विवेक डुडेजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. करण ऐलावादी व छाती, हृदय, मस्तिष्क व पेट रोग विशेषज्ञ डा. अजय अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि कैंप में आए सभी लोगों को यथासंभव फ्री में दवाईयां भी दी गई। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन रामकेश बंसल वह को चेयरमैन लाइन सोहन सोनू चोपड़ा थे जिनकी देखरेख में यह कैम्प संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सचिव लायन जिले सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सोहन सोनू चोपड़ा, रोशन घनघस, डा. एसएस बैनीवाल, डा. अनंतराम, कुलदीप कुण्डू, नवीन काठपाल, विनोद रोहिल्ला, सुखदर्शन ढांडा, एमीनेंट पर्सन सीएम विंडो प्रवीन सैनी, विक्की रहेजा, संजय संदुजा, बबलू भट्ट, सौरभ मित्तल, मनोज जैन, पवन शर्मा, डा. वजीर गिल व सुरेंद्र मलिक आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

रेहड़ी वालों को परेशान करनेे वाले निगम अधिकारियों को नजर नहीं आ रहे बड़े-बड़े अवैध कब्जे व अतिक्रमण : महला

4 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए-कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये’

Jeewan Aadhar Editor Desk