हिसार

आदमपुर: देर रात दो गुटों में पत्थरबाजी, स्कूटी को लगाई आग

आदमपुर (अग्रवाल)
शनिवार देर रात आदमपुर के जवाहर नगर में दो गुट आपस में भिड़ गए। इन गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और एक स्कूटी को आग लगा दी गई। मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस के आने से पहले ही दोनों गुटों के लोग मौके से भाग गए।

लोगों ने पुलिस को बताया कि जवाहर नगर में युवाओं के कई गुट बने हुए है। इनके बीच आए दिन यहां लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। यही नहीं कई बार तो मामला इतना गंभीर हो जाता है कि आपस में पत्थरबाजी करते हैं और तलवारें तक चल जाती है। लोगों ने बताया कि वे किसी का नाम नहीं ले सकते क्योंकि वे खतरा मोल नहीं ले सकते। पुलिस ने शिकायत देने को कहा तो कोई भी शिकायत देने के लिए तैयार नहीं हुआ।

आदमपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। एहतियात के तौर पर पुलिस गस्त कर रही है। स्कूटी को जलाने की अभी तक किसी ने शिकायत नही दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

भाविप विवेकानंद शाखा ने किया शपथ ग्रहण समारोह व तीज महोत्सव का आयोजन

गलत ढंग से गोद ली गई बच्ची को 17 घंटे में बरामद कर असल मां-बाप को सौंपा

किसान परेशान : काबरेल में नरमा की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर तो कोहली-कालीरावण के किसानों ने सौंपे ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk