हिसार

आदमपुर में 22 कोरोना पाॅजिटिव मिले, आसपास के क्षेत्र में 37 संक्रमित, 1 महिला ने तोड़ा दम

आदमपुर,
कोविड 19 ने अपना कहर बरपाना आरंभ कर दिया है। आदमपुर क्षेत्र के गांव बगला में 56 वर्षीय महिला का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उसका अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से अस्पताल में दाखिल थी। वहीं आदमपुर में लापरवाही जारी है। लोग अब भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा यहां पर चलान करने का व्यापक अभियान अभी तक नहीं चलाया गया है। इसके चलते बाजारों में बिना मास्क के दुकानदार बैठे रहते हैं और लोग भी बिना मास्क के ही घुमते रहते हैं।

स्वास्थ विभाग द्वारा 20 अप्रैल को जारी लिस्ट के अनुसार नागरिक अस्पताल में कार्यरत 38 वर्षीय महिला सफाई कर्मचारी, 38 वर्षीय महिला, दुर्गा काॅलोनी में रहने वाले 33 वर्षीय एसबीआई बैंक कर्मचारी, जवाहर नगर में 27 वर्षीय युवक, मंडी आदमपुर में 11 लोग जिनमें 6 महिलाएं शामिल है, प्राइवेट स्कूल का 30 वर्षीय कर्मचारी, बाल्मीकि बस्ती में 15 वर्षीय छात्र, आदमपुर 2 सेल्फ इंप्लोई, मेन बाजार में 53 वर्षीय दुकानदार, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में 42 वर्षीय युवक, शिव काॅलोनी में 37 वर्षीय आशा वर्कर कोरोना संक्रमित मिले हैं।

गांव मोहब्बतपुर में 72 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 21 वर्षीय युवक, 30 व 45 वर्षीय महिला, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 25, 35, 27 वर्षीय गृहणी, 20 वर्षीय मजदूर, 20 वर्षीय छात्र, गांव दड़ौली में 46 वर्षीय युवक, सारंगपुर में 24 वर्षीय छात्र, कालीरावण में 32 व 25 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय छात्रा, लाडवी में 24 वर्षीय महिला, भाणा में 47 वर्षीय किसान, 25 वर्षीय छात्र, 40 वर्षीय महिला, खैरमपुर में 23 व 25 वर्षीय छात्र, मोड़ाखेडा में 62 वषीय दुकानदार, 22 वर्षीय किसान, 14 वर्षीय छात्र, 11, 15, 14 व 16 वर्षीय छात्राएं, 32 वर्षीय गृहणी, सीसवाल में 23 वर्षीय छात्र, लाखपुल में 28 वर्षीय मजदूर, चूलि कलां में 15 वर्षीय छात्र, सदलपुर में 41 वर्षीय किसान, असरावां में 32 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, किशनगढ़ में 40 वर्षीय गृहणी, आदमपुर गांव में 33 वर्षीय मजदूर, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बार-बार हाथ धोने की आदत डाले। विभाग ने कहा है कि बिना जरुरी काम के बाजारों में ना निकले।

Related posts

मां को मामा के घर छोड़ने आए बिक्रम की मौत

नो योअर एचबी अभियान के तहत 936 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

पौधारोपण के साथ बड़ोपल में श्री धेनु मानस कथा का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk