हिसार

आदमपुर में फिर मिले 9 संक्रमित, आसपास के गांवों में 9 पाॅजिटिव

आदमपुर,
कोरोना की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाह बनकर घुम रहे हैं। 6 बजे बाद बाजार बंद होने के बाद भी लोग मास्क लगाने से परहेज ही करते नजर आ रहे हैं। इसके चलते संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा लिस्ट के अनुसार 24 अप्रैल को आदमपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति अनट्रैस, 63 वर्षीय व्यक्ति देव वाटिका, भादरा फाटक के पास 46 वर्षीय महिला, जवाहर नगर में 68 वर्षीय बुजुर्ग, मार्केट कमेटी के पास 42 वर्षीय गृहणी, 35 वर्षीय कर्मचारी माडल टाउन, 21 वर्षीय छात्रा रिलायंस पैट्रोल पम्प, अनाज मंडी में 50 वर्षीय महिला, 49 वर्षीय कर्मचारी बोगा मंडी में कोरोना पाॅजिटिव मिले।

दूसरी तरफ गांव लाखपुर ढ़ाणी में 55 वर्षीय महिला, सदलपुर में 24 वर्षीय छात्र, 26 वर्षीय युवती सदलपुर, 30 वर्षीय किसान ढाणी सदलपुर, 28 वर्षीय सदलपुर मेन चैक, 35 वर्षीय मोहब्बतपुर, 34 वर्षीय गृहणी मोहब्बतपुर, 26 वर्षीय कर्मचारी मोहब्बतपुर तथा 20 वर्षीय महिला भोड़िया खेड़ा में कोरोना संक्रमित मिले।

Related posts

दर्शन अकादमी में क्रियात्मक श्रवण कौशल कार्यशाला का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद डा. सुभाष चंद्रा से मिले कई बाजारों के दुकानदार, अग्रसैन चौक से नागोरी गेट तक की पूर्ववत स्थिति बहाल करने की पुरजोर मांग

चूलि बागड़ियान में महिला का कोरोना संक्रमण से निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk