हिसार

अग्रवाल सेवा समिति का 200 जरूरतमंद परिवारों को हर महीने राशन देना सराहनीय कदम : बजरंग गर्ग

हिसार,
श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा 200 जरूरतमंद परिवार को एक महीनें का राशन व खाने के पैकेट वितरण किए गए। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेते हुए कहा कि अग्रवाल सेवा समिति द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है जो हर महीने जरूरतमंद परिवार को राशन दे रही है।
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि समिति राशन वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद परिवार की लड़कियों के शादी के लिए भी सहयोग कर रही है। समिति ने अग्रवाल समाज के सहयोगियों के कारण 24 सालों से राशन वितरण का पुण्य कार्य चल रहा है और इसी प्रकार सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से सेवा कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति प्रधान इंद्र चंद बंसल, महासचिव वेद बंसल, अग्रवाल सभा कोष्याध्यक्ष नरेश बंसल, गौ हेल्पलाइन प्रधान सीताराम सिंगल आदि प्रतिनिधियों ने कहा कि समिति द्वारा राशन बांटने के अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यो के साथ-साथ समाज के हित में हर कार्य में आगे रहती है।

Related posts

गुरु जम्भेश्वर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर गुजवि में हुआ हवन यज्ञ

अपराध के मामले में अव्वल बना प्रदेश : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलवामा में शहीद सुरक्षाकर्मियों को मीडिया क्लब ने दी श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk