हरियाणा

हत्या मामले में रामपाल की पेशी आज

हिसार
सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल की आज हिसार कोर्ट में बरवाला थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 429 में पेशी है। पेशी के चलते सुबह से ही रामपाल के भक्तों का हिसार आना शुरु हो चुका है। सुरक्षा के चलते बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती जगह—जगह की गई है। पुलिस ने यह मुकदमा रामपाल के भक्त शिवकुमार की शिकायत पर दर्ज किया था। दिल्ली के रोहणी निवासी शिवकुमार की पत्नी की मौत सतलोक प्रकरण के दौरान दम घुटने से हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आश्रम में जबरन बंधी बनाने व हत्या का मामला दर्ज किया था।
लेकिन अब ये मामला कोर्ट में है और कुछ अलग ही कहानी बोलता प्रतीत हो रहा है। शिवकुमार कोर्ट में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए किसी एजेंसी से मामले की जांच की मांग कर चुका है। शिवकुमार के अनुसार उसकी पत्नी की मौत का कारण आश्रमवासी या सेवादार ना होकर अन्य है। ​इसकी किसी एजेंसी से जांच होनी चाहिए। रामपाल के वकिल एपी सिहं का कहना है कि इस मुकदमें में जब शिकायतकर्ता ही पुलिस की जांच पर सवाल उठा चुका है तो माननीय कोर्ट को जांच के लिए इसे किसी स्वतंत्र एजेंसी के हवाले कर देना चाहिए।

Related posts

हिसार अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल!

महिला से अश्लील हरकत के आरोप के बाद एचसीएस अधिकारी की धुनाई

आॅटो—स्कूल बस की भिंडत, 2 महिलाओं सहित तीन की मौत