फतेहाबाद

नागरिक अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें : महानिदेशक

फतेहाबाद,
हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं नोडल ऑफिसर राजीव रंजन ने प्रशासनिक अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षत करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी बचाएं। सरकार व प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण पाए जाने पर छिपाएं नही बल्कि ईलाज करवाएं। बीमारी को छिपाने तथा देरी से बताने पर व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डाल सकता है, इसलिए समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को अवगत करवाएं।
महानिदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की मौके पर मेडिकल चैकअप करें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और कोरोना वायरस जैसी महामारी से सबको बचाया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जब तक मेडिकल अधिकारी आपको कोरोना मुक्त घोषित ना कर दें और आपसे आइसोलेशन खत्म करने को ना कहें, तब तक इसे जारी रखना है।
महानिदेशक ने कहा कि व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, छाती में लगातार दर्द होने, मानसिक भ्रम पैदा होना, होठ-चेहरे का नीला पडऩा, बुखार, खांसी, गले में दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी स्थिति में डॉक्टरों से तुरंत संपर्क करना जरूरी है और नागरिक तुरंत नजदीकी केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 108, 01667 226024, 297291, 1075, 011-23978046, 1100, 85588-93911 पर संपर्क करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले नागरिकों का जिला में प्रवेश होते ही मेडिकल चैकअप करें और निर्धारित 14 दिनों तक क्वारेंटाइन अवश्य करें। मास्क व सोशल डिस्टेंस का प्रत्येक नागरिक पालना सुनिश्चित करें। महानिदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रेंडम चैकिंग करते रहें। सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जांच करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल, नगराधीश अनुभव मेहता, एसडीएम नवीन कुमार, संजय बिश्रोई, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, सीएमओ डॉ मनीष बंसल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

मोबाइल शोरुम में घुसे चोर..लेकिन भागना पड़ा महज लेपटॉप लेकर

फतेहाबाद में डीसी ने की रबी खरीद सीजन 2021-22 में फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा

फतेहाबाद जिले में फसल अवशेष जलाने पर जिलाधीश डॉ. बांगड़ ने लगाया प्रतिबंध