फतेहाबाद

मध्यप्रदेश से कच्चे केलों से भरा एक ट्रक में मे ला रहे थे डोडा चूरा पोस्त

एक ट्रक से 24 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद, पंजाब के दो नशा तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाते हुए स्पैशल स्टाफ पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत शहर रतिया में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में एएसआई हरपाल सिंह के बताया कि पुलिस टीम फतेहाबाद रोड़ टी प्वाइंट भरपुर रोड़ रतिया के पास गश्त पर थी। उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मध्यप्रदेश से कच्चे केलों से भरा एक ट्रक फतेहाबाद से रतिया होकर पंजाब जाएगा जिसमे काफी मात्रा मे डोडा चुरा पोस्त भरा हुआ है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर मौके पर ही नाकाबंदी कर व्हीकलों की चैकिंग शुरु कर दी। उसी समय फतेहाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों को काबू कर ट्रक को चैक किया तो ट्रक के उपर बने टुल बोक्स से दो कट्टों में भरा 24 किलो डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। मामले की आगमी जाचं कर रहे एसआई टेकचन्द ने बताया कि डोडा पोस्त को आरोपी एमपी के मनसौर के पास से लेकर आए थे और इसको पंजाब मे सप्लाई करना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपी पंजाब के मानसा जिला के गुरदीप सिंह उर्फ दीपा व गुरलाल सिंह उर्फ मोतू को कोर्ट में पेश किया गया। जहा से गुरदीप उपरोक्त को पुछताछ के लिए पुलिस ने पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शहर टोहाना पुलिस ने चोरी का मोबाईल रखने के आरोप मे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
शहर टोहाना पुलिस ने चोरी का मोबाईल रखने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना शहर टोहाना से एएसआई रोशन लाल ने बताया कि 24 मई को चरणजीत कौर नामक महिला ने अपना मोबाईल फोन चोरी होने बारे टोहाना शहर थाने मे चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने चोरी के इस मामले की जाचं करते हुए शुक्रवार को रेलवे पुल टोहाना से चोरी का मोबाईल रखने के आरोप में गुरमीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए व्यक्ति से मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार भेजा गया।

Related posts

जेपी नड्डा ने किया BJP कार्यालय का उद्घाटन, कांग्रेस पर जमकर बरसी सुनीता दुग्गल

चला था युवाओं को बरबाद करने..पुलिस ने धर—दबोचा तो खुले राज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आम जरूरत के सामान को खरीदने में नागरिक सोशल दूरी रखें : डीसी