हिसार

आदमपुर :सिविल सर्जन, एलटी, महिला स्वास्थकर्मी से लेकर 2 और 3 साल के बच्चे भी मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
कोरोना के चलते लॉकडाउन लगने से संक्रमण में कमी देखने को मिलने लगी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 2 मई को आदमपुर में कुल 5 केस पॉजिटिव मिले। वहीं आसपास के गांवों में 24 केस पॉजिटिव मिले। इनमें सिविल सर्जन, एलटी से लेकर महिला स्वास्थकर्मी भी शामिल है। मंडी आदमपुर में 57,62,65 वर्षीय बुजुर्ग, तथा 37—37 वर्षीय गृहणी कोरोना से संक्रमित मिले।

वहीं गांव आदमपुर में 44 वर्षीय एलटी, खारा बरवाला में 3 साल का बच्चा, दड़ौली में 32 वर्षीय गृहणी, चूली कलां में 46 वर्षीय किसान, सदलपुर में 39 वर्षीय गृहणी, 40 वर्षीय युवक, सीसवाल में 56 वर्षीय सिविल सर्जन, 58 वर्षीय गृहणी, 34 व 35 वर्षीय किसान, 24 वर्षीय छात्र, भोडिया बिश्नोइयान में 57 वर्षीय युवक, काबरेल में 42, 60, 63 व 66 वर्षीय गृहणी, 18 वर्षीय छात्रा,56 वर्षीय किसान, 25 वर्षीय युवक, खारिया में 15 वर्षीय छात्र, ढोभी में 21 व 48 वर्षीय गृहणी, 38 वर्षीय महिला स्वास्थ कर्मचारी व 29 वर्षीय युवक कोविड पॉजिटिव मिले।

Related posts

सीजेएम ने विशेष जेल अदालत लगाई, 4 मामलों में 6 बंदियों को रिहा किया

16 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आईटीसी के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने इम्यूनिटी फ्रूट बेवरेज लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया