हिसार

सातरोड राजकीय कन्या स्कूल में हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को किया सम्मानित

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड़ खास में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य ताराचंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हिन्दी के विकास को बल मिलता है। हिन्दी प्राध्यापिका अर्चना सुहासिनी ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत भाषण, निबंध, व्याकरण प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, चित्र देखकर कहानी लेखन, घटना वर्णन सहित ऑनलाईन बाल कवि सम्मेलन आयोजित करवाया गया, जिसमें छात्राओं ने स्वरचित कविताएं सुनाई। छठी से आठवीं तक व्याकरण प्रश्नोत्तरी में खुशी व ज्योति, भाषण प्रतियोगिता में स्वाति, कविता पाठ में अंजलि, कहानी लेखन में मोनिका, निबंध लेखन में पायल शर्मा व नारा लेखन में कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवीं कक्षा में कविता पाठ में पूनम, साक्षी व रचना, नारा लेखन में वर्षा, मुस्कान व सुमन, घटना वर्णन में प्रिया, कहानी लेखन में गुडिय़ा, एकता व किरण, व्याकरण प्रश्नोत्तरी में एकता व कोमल, निबंध में प्रिया, एकता व किरण, स्वरचित कविता में आरती, रचना शर्मा व जस्सी और भाषण में रीना व रितिका ने बाजी मारी। इस अवसर पर अंगे्रेजी प्राध्यापिका सरिता, इतिहास प्राध्यापक राजबीर सिंह, मुख्यध्यापिका पुष्पा, हिन्दी अध्यापिका प्रीति, संस्कृत अध्यापक कैलाशचंद्र शास्त्री सहित अन्य अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना से सावधान रहे जनता, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान : एसपी

पार्किंग बन रही जी का जंजाल

प्रजन्नी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स किये भेंट