हिसार

कोरोना से महिला की आदमपुर अस्पताल में मौत!

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आदमपुर के नागरिक अस्पताल में सोमवार को गांव छानी बड़ी निवासी 27 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई।

मृतका के परिजनों के अनुसार राजस्थान के गांव छानी बड़ी निवासी पूनम सिरसा जिले में ऐलनाबाद के गांव सुरेरा में शादीशुदा थी। करीब एक सप्ताह पहले अपने मायके गांव छानी बड़ी आई हुई थी। पिछले 2-3 दिनों से पूनम को हल्का बुखार आया हुआ था। हल्का बुखार आने पर परिजनों ने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया। सोमवार दोपहर को हालत बिगड़ी और अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन पूनम को गंभीरावस्था में आदमपुर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने आक्सीजन दी और रैपिड टैस्ट किया। जांच में महिला को कोरोना की पुष्टि हुई। कुछ देर बाद विवाहिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Related posts

आदमपुर : महिला ने बुजुर्ग का मुहं काला करके किया पुलिस के हवाले, साजिश की जताई संभावना

Jeewan Aadhar Editor Desk

बार एसोसिएशन प्रधान के बेटे की गोली लगने से मौत

जंगली सुअर की अफवाह से ग्रामीणों में भय का माहौल,वन्य प्राणी विभाग ने डाला गांव में डेरा