हिसार

‘मैं आता रहूं दरबार सांवरे…’बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 45वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी मोहनलाल गर्ग, महाबीर सिंह, विपिन वर्मा सिरसा, मुकेश खैरमपुरिया, रितेश गर्ग व प्रधान अमित गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम व सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में महिला संकीर्तन मंडल सिरसा से सुमन मित्तल, मा.राघव व प्रिंसी गोयल ने भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

यात्रा के संयोजक अमित गोयल और संजय बंसल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में नरेश गुप्ता ने पहला, सुनीता गोयल ने दूसरा, सुदेश गुप्ता ने तीसरा, ममता कथूरिया ने चौथा व राकेश मित्तल ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर नरेश कुमार गुप्ता, राकेश मित्तल, मुकेश सैनी, मोतीलाल गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, ललित जिंदल, महेश सिंगला, विजय शर्मा, अरविंद गोयल, विकास जैन, कृष्ण कथूरिया, तरुण ग्रोवर, अजय कौशिक, सुमन गोयल, बिंदू गोयल, चंचल कथूरिया, उपासना ग्रोवर, सुमित, अभिनव आदि मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर में धूमधाम से मनाई सती सावित्री माता की जयंती

20 जनवरी रात्रि से बदलेगा मौसम, तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना

बालसमंद तहसील के गांवों से सब्जी व दूध की सप्लाई तक बंद रही