वैक्सीनेशन से पहले युवाओं से की रक्तदान की अपील, 21 ने किया रक्तदान
हिसार,
निकटवर्ती गांव लुदास में निफा संस्था व बी.आर. अंबेडकर क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी की टीम ने सहयोग किया युवाओं का रक्त लिया।
निफा संस्था के मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि शिविर में युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया और इसमें 21 युवाओं ने रक्तदान किया। निफा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार योगी ने बताया कि रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन करने के भी प्रति भी युवाओं को प्रेरित किया ताकि वे किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचा सकें। गांव के बीआर अंबेडकर क्लब की तरफ से बंसीलाल बिश्नोई ने बताया कि समय-समय पर हमारे गांव में ऐसे ही रक्तदान शिविर लगते रहेंगे ताकि जरूरतमंदों की मदद हों और युवा भी रक्तदान कर सकें।
इस मौके पर बंसीलाल बिश्नोई, विनोद लुदास, महावीर बिश्नोई, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र डोगलीया, सूरज सोतरिया, सुभाष बिश्नोई, अमित सौनी व रवि जाखड़ सहित अनेक युवा मौजूद रहे।