हिसार

विश्वकर्मा धर्मशाला के जांगडा समाज को जनसेवा के लिए मेयर ने दिया प्रशंसा पत्र

ईलाइट सिनेमा स्थित धर्मशाला में प्रवासी लोगों के ठहरने की है व्यवस्था

हिसारं,
कोरोना संकट के समय में ईलाईट सिनेमा के नजदीक बनी विश्वकर्मा धर्मशाला में गरीब, जरूरतमंद व प्रवासी लोगों के ठहरने की प्रशासन ने व्यवस्था की हुई है। जांगडा समाज की ओर से खाने पीने आदि की व्यवस्था की जाती है। विश्वकर्मा धर्मशाला में ठहरने लोगों के अलावा 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाया जाता है। सोमवार को मेयर गौतम सरदाना ने हरियाणा सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र धर्मशाला के पदाधिकारियों को सौंपा और उनका जनसेवा को लेकर आभार जताया। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि कोरोना संकट के समय में सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं को सहयोग बना हुआ है। जनसेवा के लिए निरंतर सामाजिक व धार्मिंक संस्थाएं कार्यरत हैं। शहरवासियों से अपील है कि वह स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें। मास्क का प्रयोग करे और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। जांगडा समाज अजयकांत जांगडा ने बताया कि पूर्व सांसद पंडित रामजीलाल के मार्गदर्शन में जांगड़ा समाज ने कोरोना महामारी के समय में जनसेवा करने का निर्णय लिया था। विश्वकर्मा धर्मशाला में ठहरने हुए लोगों को खाने पीने की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। कोरोना संकट के समय समाज सरकार के साथ है और हर संभव सहायता समाज की ओर से प्रशासन की जाएगी। इस अवसर पर जिला पार्षद ओमप्रकाश, चेयरमैन महाबीर, धर्मशाला प्रधान रामधन चानी, प्रधान काठमंडी महाबीर, आरा यूनियन प्रधान दलीप सिंह, हरियाणा जांगडा समाज प्रभारी अजय कांत, सचिव सुरेंद्र जांगडा, सहसचिव तेजराम जांगडा, ट्स्टी हनुमान सिंह, कृष्ण कुमार, रोहताश, कृष्ण कुमार आर्यनगर, सुशील आर्यनगर, प्रेमकुमार, मंजीत जांगडा, शत्रुधन सुथार, रधुबीर सुथार, नवीन जांगडा आदि मौजूद रहे।

Related posts

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया बरवाला व उकलाना अनाज मंडी का दौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : सोमवार-मंगलवार बंद को लेकर दुकानदारों में असमंजस की स्थिति

आदमपुर में सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र