हिसार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनाई काउंसलिंग टीम, घर बैठे लें जानकारी

हिसार,
कोविड-19 की दूसरी लहर व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिसार जिले में वरिष्ठ चिकित्सकों, आयुर्वेदाचार्य, काऊंसलर व योगाचार्य की 11 सदस्यीय टीम का गठन किया है। जिला संघचालक सुशील व जिला कार्यवाह पृथ्वी ने बताया कि टीम का मुख्य कार्य वर्तमान में फैली हुई महामारी कोविड-19 के अंर्तगत भ्रांतियों का निवारण करना, स्टीक व तथ्यात्मक विवरण समाज के सामने रखना है। यह टीम सोमवार से रविवार अर्थात सातों दिन इस कार्य को करेगी। इस समुपदेशन आयाम के प्रभारी डॉ. अमनजीत पंघाल ने बताया कि पूरी टीम ने अपने नंबर सार्वजनिक किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ ले सकें। इस समय लगभग 50 से 60 कॉल प्रतिदिन इस टीम के पास आ रही हैं।
इस टीम में पैथोलोजिस्ट एवं आईएमए के प्रधान डॉ. जेपीएस नलवा सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक(9812030669), सामान्य अस्पताल के आयुर्वेद अधिकारी डा. सुखबीर वर्मा, सुबह 10 से शाम 7 बजे तक 9355256677, एमएएमसी अग्रोहा के बाल रोग विशेषज्ञ डा. विजेन्द्रपाल सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक-7983138843, गुप्ता अस्पताल के मनो चिकित्सक डॉ. नरेंद्र गुप्ता सायं 6 से 7 बजे तक-9896129977, सिविल अस्पताल चौधरीवास के डा. अभिषेक शर्मा सायं 5 से 7 बजे तक-9996031710, ओडीएम महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार सायं 3 से रात्रि 9 बजे तक-9468428383, मोटिवेशनल स्पीकर नीरू हसीजा 11 से दोपहर 1 बजे तक-9729875411, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के योगाचार्य मानव सुबह 10 बजे से 7 बजे तक-7015479075, काऊंसलर जूही दोपहर 1 से 2 बजे तक 9728025844, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की मनोवैज्ञानिक स्नेहा मित्तल सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक-8168132741, तथा नवोदय विद्यालय के काऊंसलर शैलेन्द्र दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक-9728467223 फोन नंबर पर काऊंसलिंग का कार्य करेंगे व महामारी से उपजी समस्याओं का निदानात्मक उपचार करेंगे।

Related posts

रोडवेज विभाग को नही मंत्री के आदेश की परवाह

Jeewan Aadhar Editor Desk

घोर कलयुग..जेठ पर ऐसा काम करने का आरोप कि आदमपुर पुलिस को करना पड़ा मामला दर्ज

अर्बन एस्टेट के कम्युनिटी सेंटर में हुआ होलिका दहन

Jeewan Aadhar Editor Desk