हिसार

गोपाल शरण गर्ग की पहल पर अग्रोहा शमशान घाट में पहुंची 296 मण निशुल्क लकडिय़ां

हिसार,
वैश्विक महामारी कोरोना काल को देखते हुए श्री अग्रसेन फाऊंडेशन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष शगोपाल शरण गर्ग ने निजी तौर पर 48 मण लकडिय़ों सहित अपने विशेष आग्रह से अग्रोहा के शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए समाज के दानदाताओं द्वारा 296 मण लकडिय़ां निशुल्क उपलब्ध कराई है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि इस कार्य में मां माधवी अन्नक्षेत्र अग्रोहा शक्तिपीठ के राष्ट्रीय चेयरमैन सुशील बंसल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता बंसल और उनके पुत्र एवं अग्रसेन फाऊंडेशन के ट्रस्टी एमडी एमबीबीएस डॉ. अक्षय बंसल, नरेला दिल्ली निवासी गौरव बंसल ने 200 मण लकडिय़ों का सहयोग दिया। इसी प्रकार जोरहाट, असम निवासी तोलाराम सुरेंद्र कुमार जैन ने 48 मण लकडिय़ों का सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन मित्तल सहित हिसार की टीम मौजूद थी। सभी ने इस सराहनीय पहल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related posts

इस मुश्किल घड़ी में निरंतर अपनी सेवाएं देने वाले असली हीरो : डी.एन. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कविता तथा अनुपयोगी वस्तुओं के घरेलू उपयोग की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा

8 दिन से बूंद—बूंद को तरस गए शिव कॉलोनी के लोग, सीएम को पत्र लिख अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी