हिसार

हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ डीआईजी को दी शिकायत

हिसार,
हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ बजरंग दल के विभाग सह संयोजक तथा सोशल मीडिया संयोजक ने डीआईजी को कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिकायत दी है।
डीआईजी बलवान सिंह राणा को दी शिकायत में बजरंग दल विभाग सह संयोजक संजीव चौहान व सोशल मीडिया के जिला संयोजक आनंद राज ने बताया कि यमुनानगर निवासी सन्नी संधू जो अपने आपको इंडसलैंड बैंक, यमुनानगर का ब्रांच मैनेजर बताता है उसने फेसबुक पर हिंदू धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उक्त सन्नी संधू सोशल मीडिया के माध्यम से दो समुदायों के बीच द्वेष की भावना को भडक़ाने तथा आपसी भाईचारे को खत्म करवाने का प्रयास किया है, जो एक अपराध है। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान योगेश व विजय आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

अगले 2 घंटों में तेज हवाएं चलने व बारिश होने की संभावना

जनधन खातों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि निकालने के लिए दिन निर्धारित