हिसार

मंगाली पीएचसी पर कर्तव्य निभाते हुए संक्रमित होने से बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी कृष्ण की मौत दुखद : गौतम

सर्व कर्मचारी संघ ने पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की उठाई मांग

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ के जिला पदाधिकारियों ने मंगाली पीएचसी में कार्यरत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना से संक्रमित होने के चलते मौत होने पर दुख जताया है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम, जिला वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बागड़ी व जिला सह सचिव अशोक सैनी ने संयुक्त बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बावजूद कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन को सरकार से मिलने वाली सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रयास में मंगाली पीएचसी में कार्यरत बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्ण कुमार की कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ प्रशासन व सरकार से यह मांग करता है कि मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए।
कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि भविष्य में भी यदि किसी भी विभाग का कमर्चारी अपनी सेवाएं देते हुए कोरोना संक्रमण के कारण परिवार को छोड़ जाता है तो उस परिवार को एक करोड़ रुपये वित्तीय सहयोग राशि दी जाए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ मांग करता है कि जिला प्रशासन एक विशेष अभियान चला कर पैरामैडिकल स्टाफ, नगर निगम, जनस्वास्थ्य, बिजली, फायर, रोडवेज व पुलिस सहित तमाम विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने का काम करे ताकि कर्मचारी सुरक्षित हो कर इस महामारी में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।

Related posts

बच्चों के लिए दी गई राशि का अधिकारियों ने किया दुरुपयोग—कुमारी सैलजा

आम आदमी पार्टी की ‘बदलो हरियाणा’ रथ यात्रा का आदमपुर विधानसभा में हुआ स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

गाय हर तरह से लाभदायक— श्रवण खिचड़

Jeewan Aadhar Editor Desk