हिसार

आदमपुर क्षेत्र में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट के अनुसार 4 मई को मंडी आदमपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि आसपास के गांव में 31 कोरोना संक्रमित मिले। मंडी आदमपुर में 49 वर्षीय दुकानदार व माडल टाउन में हाउस नम्बर 24 में 46 वर्षीय दुकानदार कोरोना संक्रमित मिले।

वहीं गांव ढ़ाणी आदमपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग, कोहली 25 वर्षीय छात्र, 35 वर्षीय पोस्टमैन, किशनगढ़ 60 वर्षीय बुजुर्ग, सदलपुर में 33 वर्षीय किसान, 26, 26 19,28 वर्षीय छात्र, 28, 45, 45 वर्षीय गृहणी, 65,46 वर्षीय किसान, भोड़िया बिश्नोइयान 32 व 60 वर्षीय गृहणी, काबरेल में 38 वर्षीय युवक, कालीरावण में 60 वर्षीय महिला बुजुर्ग, 32 वर्षीय महिला, 38, 42 वर्षीय किसान, 18 वर्षीय छात्र, मोड़ाखेड़ा में 45 वर्षीय किसान, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 39 वर्षीय किसान, 70 वर्षीय बुजुर्ग, मोहब्बतपुर में 46, 42 वर्षीय किसान, 40 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, ढ़ाणी सीसवाल में 44 वर्षीय किसान, 40 वर्षीय गृहणी, 20 वर्षीय छात्रा, 16 वर्षीय छात्र, खारिया में 57 वर्षीय दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related posts

फ्रांसी : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

चुनाव : अमित गोयल बने प्रधान, कोषाध्यक्ष चुने गए संजय बंसल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षामंत्री कंवरपाल ने हकृवि में स्पीड ब्रीडिंग और माइक्रोमेटेरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया

Jeewan Aadhar Editor Desk