हिसार

वीएलडीए की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे लुवास : एसोसिएशन

हिसार,
डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश श्योराण ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि. से मांग की है कि मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री द्वारा स्वीकृत मांग का जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इस संबंध में गत 24 मार्च को डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात हुई थी जिसमें उन्होंने विभाग के अधिकाारियों को वीएलडीए कोर्स के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योगयता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने के निर्देश दिये थे। उसके बाद 1 अप्रैल को संगठन की मुलाकात प्रदेश के कृषि मंत्री से हुई और उन्होंने भी मांगों पर जल्द सहमति जताते हुए अधिकारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये थे।
कैलाश श्योराण के अनुसार पशुपालन विभाग के महानिदेशक ने तुरंत लुवास विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर वीएलडीए कोर्स को न्यूनतम योगयता में मुख्यमंत्री के चाहने अनुसार बदलाव करने को कहा था। संगठन को शंका है कि वीएलडीए का प्राइवेट कोर्स करवाने वाले कॉलेज लुवास पर शैक्षणिक योग्यता न बदलने का दबाव बना रहे हैं। एसोसिएशन का दावा है कि ये प्राइवेट कॉलेज अपनी सीटों को भरने के लिये वीएलडीए कोर्स की न्यूनतम योग्यता में बदलाव नहीं चाहते। एसोसिएशन ने सरकार को अवगत करवाया है कि इन कॉलेज की सीट भरने की एवज में पशुपालन विभाग को बहुत नुकसान हो रहा है। संगठन ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार जताया कि उन्होंने प्रदेश के पशु धन व पशुपालकों का हित सर्वोपरि समझा व भविष्य में वीएलडीए को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के लिये वीएलडीए कोर्स की न्यूनतम योग्यता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने के निर्देश दिये। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि लुवास द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Related posts

आदमपुर बर्बादी के मुहाने पर, इंद्र की नराजगी पड़ रही भारी

5 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मां ने ही किया था 2 मासूम बेटियों का कत्ल, जानें कारण

Jeewan Aadhar Editor Desk