हिसार

बाडो पट्टी टोल पर संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा का प्रदर्शन जारी

ज्ञानपुरा के ग्रामीणों ने संभाली कमान, तीनों कानून वापिस लेने की मांग

हिसार,
संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा की ओर से नजदीकी गांव बाडो पट्टी टोल पर धरना, प्रदर्शन व टोल फ्री अभियान जारी है। टोल कमेटी पर लिए गए निर्णय के अनुसार वीरवार को ज्ञानपुरा के ग्रामीणों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता धर्मपाल ज्ञानपुरा ने की जबकि अनिल कुमार ज्ञानपुरा ने संचालन किया।
संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा बाडो पट्टी टोल की महिला प्रधान रीमन नैन खेदड़ ने बताया कि आज टोल पर 133वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानून वापिस नहीं ले लेती। हम अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का डर जानबूझकर फैला रही है। हर रोज हरियाणा में अनगिनत मौतें हो रही है। इस दौरान टोल कमेटी के सदस्यों ने आसपास के गांवों में और पूरे देश में जितनी मौतें हुई हैं उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हैं। लोग बीमारी से कम डर से ज्यादा मर रहे हैं। लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है, जैसे ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बैड इत्यादि जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। टोल के आसपास लगते गांव में हर रोज मौतें हो रही है जिसके चलते टोल के आसपास लगते गांव में गमगीन माहौल है। टोल कमेटी ने फैसला लिया है कि हम बिल्कुल सादा लंगर सेवा चलाएंगे।
धरने पर ज्ञानपुरा से राहुल, ओमप्रकाश, सुखबीर ज्ञानपुरा, जोरा सिंह, सतबीर सरपंच, सतबीर गुसाई, रघबीर सिंह, सुजान सिंह सिंहमार, राजेश कुमार, राजेंद्र, बारुराम, मैलाराम, संदीप कुमार, सतबीर, रोशनलाल, ज्ञानीराम, महाबीर, सुरेश, सरदानंद राजली, रीमन नैन खेदड़, राजू भगत सरसौद, धोला जेवरा, प्रेमा चहल, महासिंह सिंधु, सरोज बिचपड़ी, खुजानी, चंद्रो, गुड्डी, अंग्रेजो, खुशबू, बलवान बैनीवाल बिचपड़ी, राजेंद्र नैन, कुलदीप भ्याण, कृष्ण बरवाला, विरेन्द्र सिंह छान, नरेश भारतीय ढाणी गारण, ओमप्रकाश मतलौडा, जगदीश चन्द्र हसनगढ़, रामफल वाल्मीकि, नंदबीर, राजकुमार, सुधन व रामफल आदि शामिल रहे।

Related posts

जींद की बाइक रैली युवाओं के लिए विकास की नई पटकथा लिखेगी : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली निगम कार्यालय पर नारेबाजी करके गरजे किसान

24 लाख रुपए की नकली करंसी के साथ युवक गिरफ्तार