हिसार

नीमा संगठन ने नववर्ष मिलन समारोह में संजोए खुशियों के पल

नाच-गाकर बनाया नववर्ष 2021 को यादगार

हिसार,
नैशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) हिसार से जुड़े कुछ चिकित्सक परिवारों ने स्थानीय फ्लेमिंगो रेस्तरां में नववर्ष के स्वागत में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में चिकित्सक व उनके परिजनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, गायन और खेलों में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि कोविड के चलते नीमा संगठन द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला सार्वजनिक रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। उपयुक्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुछ परिवारों ने अपने स्तर पर समारोह का आयोजन किया था। समारोह का संचालन सुरेश जयसवाल ने किया। इस दौरान डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. प्रदीप गोयल, नीमा संगठन के प्रधान डॉ. अशोक यादव, डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. विजय सिंह, डॉ. राजकुमार आहुजा ने नववर्ष पर कार्यक्रम का आनंद लिया। डॉ. सोनू, डॉ. संजू, डॉ. पूनम, डॉ. पूनम गोयल, डॉ. सीमा गर्ग, टीमी गिरधर, रीटा सिंह, डॉ. अनीता जैन, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. ऊषा गोयल, डोली आहूजा सहित नीमा की महिला विंग ने भी नववर्ष का स्वागत किया।

Related posts

हिसार जिले में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए

नहर में महिला का शव, पहचान के लिए रखा शवगृह में

मैय्यड़ में खून से सना मिला संजय सैनी का शव