हिसार

कोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहकर करें रक्तदान : पृथ्वी सिंह

लांधड़ी में 25 ने किया लोगों ने किया रक्तदान

हिसार,
गौपुत्र सेना अग्रोहा के तत्वावधान में गांव लांधडी के जय भारती स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 25 ने रक्तदान किया।
संगठन मंत्री लोकराज गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विजय पूनिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसएफ के पूर्व कंमाडेंट दलीप सिंह मावलिया शामिल हुए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक पृथ्वी सिंह भांभू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि दलीप सिंह ने कहा कि लॉकडाऊन में गोपुत्र सेना के जवान बहुत अच्छी सेवा कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है। पृथ्वी सिंह भांभू ने कहा किकोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहें और रक्तदान करें।
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से डॉक्टर सर्वेक बजाज, डॉक्टर प्रीति, सुमन, लीना, विनोद कुमार, मोहित, बलवान सिंह ने रक्त लिया। इस मौके पर मास्टर सुशील, उर्मिला, कुलदीप सुथार, मुरारी, टींकू, प्रवेश, शुभम, अंकुश, मुकेश, प्रदीप, बिट्टू, योगेश, राजेश, रजत व सुनील क्रांतिकारी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Related posts

हरियाणा के खिलाड़ियों की है पूरे विश्व मे धाक- दुष्यंत चौटाला

गैस सिलेंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं, धैर्य से काबू पाकर रोक सकते बड़ा हादसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आक्सीजन की कमी को पूरा करने में आगे आया आदमपुर का लाला लक्खीराम परिवार

Jeewan Aadhar Editor Desk