हिसार

कोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहकर करें रक्तदान : पृथ्वी सिंह

लांधड़ी में 25 ने किया लोगों ने किया रक्तदान

हिसार,
गौपुत्र सेना अग्रोहा के तत्वावधान में गांव लांधडी के जय भारती स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 25 ने रक्तदान किया।
संगठन मंत्री लोकराज गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विजय पूनिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसएफ के पूर्व कंमाडेंट दलीप सिंह मावलिया शामिल हुए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक पृथ्वी सिंह भांभू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि दलीप सिंह ने कहा कि लॉकडाऊन में गोपुत्र सेना के जवान बहुत अच्छी सेवा कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है। पृथ्वी सिंह भांभू ने कहा किकोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहें और रक्तदान करें।
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से डॉक्टर सर्वेक बजाज, डॉक्टर प्रीति, सुमन, लीना, विनोद कुमार, मोहित, बलवान सिंह ने रक्त लिया। इस मौके पर मास्टर सुशील, उर्मिला, कुलदीप सुथार, मुरारी, टींकू, प्रवेश, शुभम, अंकुश, मुकेश, प्रदीप, बिट्टू, योगेश, राजेश, रजत व सुनील क्रांतिकारी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Related posts

डोभी गांव के सुमित ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश को दिलाया गोल्ड मेडल

मोठसरा की बेटी ने कर दिया कमाल, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से बनेगी डाक्टर,NEET 2018 की परीक्षा में पाया आॅल इंडिया रेंक में 467वां स्थान,

24 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम