हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने अग्रसैन स्कूल में लगाया दांतों व आंखों का कैम्प, सैंकड़ों बच्चों ने कराई जांच

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों व आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 187 बच्चों के दांतों का चैकअप किया और उन्हें दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त आंखों के डा. अमित कटारिया ने 208 बच्चों की आंखों का चैकअप किया। स्कूल की प्रिंसीपल सविता गुप्ता व समाजसेवी कमल सर्राफ ने कैम्प का निरीक्षण करते हुए संस्था के कार्य की प्रशंसा की। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि ऐसे कैम्प शहर के अन्य स्कूलों में भी लगाए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आज समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल व आशा गोयल की ओर से दो दिव्यांगों को एक पांव व एक हाथ निशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुच्छल, अजय सिंगला, मनीराम बंसल आदि उपस्थित थे।

Related posts

चूली बागडिय़ान : गांव में गोबर के ढेर व कुड़ा-कर्कट से मिलेगा छुटकारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ ने मनाया डॉ. योगेश बिदानी का जन्म दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बरसात के चलते प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk