हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने अग्रसैन स्कूल में लगाया दांतों व आंखों का कैम्प, सैंकड़ों बच्चों ने कराई जांच

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों व आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 187 बच्चों के दांतों का चैकअप किया और उन्हें दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त आंखों के डा. अमित कटारिया ने 208 बच्चों की आंखों का चैकअप किया। स्कूल की प्रिंसीपल सविता गुप्ता व समाजसेवी कमल सर्राफ ने कैम्प का निरीक्षण करते हुए संस्था के कार्य की प्रशंसा की। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि ऐसे कैम्प शहर के अन्य स्कूलों में भी लगाए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आज समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल व आशा गोयल की ओर से दो दिव्यांगों को एक पांव व एक हाथ निशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुच्छल, अजय सिंगला, मनीराम बंसल आदि उपस्थित थे।

Related posts

बस अड्डे का पिछला गेट खोलना जनभावना के अनुरूप नहीं, किसी की नहीं थी मांग : दलबीर किरमारा

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर की देखरेख में बांटा जरूरतमंदों को राशन

नशे से शरीर में होती अनेक बीमारियां : बलकार