कोरोना संकट को देखते हुए जीवन रक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन, वैक्सीन, रेमडेसिविर आदि पर जीएसटी माफ करना चाहिए
हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कोरोना महामारी से देश व प्रदेश को निजात दिलाने के लिए साधकों सहित अग्रोहा धाम में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। आज कोरोना शहरों के साथ-साथ गांवों में भी अपने बुरी तरह पैर फैला चुका है। इस दुख की घड़ी में देवी- देवता ही इस कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाएंगे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि माता लक्ष्मी देवी अपने आप में महाशक्ति है, जो भगवान विष्णु जी की पत्नी है। भगवान विष्णु जी जगत के पालनकर्ता है, हमारी जगत पिता भगवान विष्णु जी व जगत माता लक्ष्मी जी व सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना है कि कोरोना महामारी से देश व प्रदेश वासियों को जल्द छुटकारा दिलाएं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करें। सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाई जाए और अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, दवाइयों आदि की पूरी व्यवस्था की जाए।
बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस कोरोना संकट को देखते हुए जीवन रक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन, रेमडेसिविर आदि पर जीएसटी माफ किया जाए ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके। कोरोना महामारी में देश व प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति, सभी सामाजिक व धार्मिक संस्था सरकार को हर प्रकार का सहयोग करते हुए इस संकट में सरकार के साथ खड़े हंै। हम सब को एकजुट होकर कोरोना से लडऩा है और कोरोना को हराना है। इस मौके पर पंडित गिरीश शास्त्री, ब्रहम प्रकाश गोयल, निरंजन गोयल, आनंद गोयल आदि मौजूद थे।