हिसार

मंडियों में गेहूं उठान का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण : डीसी

47 हजार 356 किसानों को 968.80 करोड़ रुपये की अदायगी

हिसार,
जिले की विभिन्न मंडियों से खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों से एमएसपी पर खरीद की गई 5 लाख 45 हजार 983 मीट्रिक टन गेहूं में से 5 लाख 11 हजार 349 मीट्रिक टन गेंहूं का उठान कर लिया गया है। यह उठान कुल खरीद की गई गेहंू का लगभग 95 प्रतिशत है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खरीदी गई 1 लाख 63 हजार 88 मीट्रिक टन में से 1 लाख 52 हजार 859 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा खरीदी गई 2 लाख 47 हजार 968 मीट्रिक टन में से 2 लाख 28 हजार 54 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीदी गई 50 हजार 847 मीट्रिक टन में से 48 हजार 921 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदी गई 84 हजार 80 मीट्रिक टन में से 81 हजार 515 मीट्रिक टन गेहंू का उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 47 हजार 356 किसानों को खरीदी गई फसल के भुगतान के रूप में 968 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि की अदायगी की जा चुकी है, जो कि कुल की जाने वाली अदायगी का लगभग 90 प्रतिशत है।

Related posts

लुवास में सतीश कुमार बने असिस्टेंट रजिस्ट्रार

Jeewan Aadhar Editor Desk

30 अक्टूबर 2018 को हि​सार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

नई अनाज मंडी में स्काडा जल घर से जल आपुर्ति शुरू