हिसार

श्री आद्य शक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम ने लगाई मीठे पानी की छबील

हिसार,
माडल टाऊन स्थित श्री आद्यशक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम की ओर से निर्जला एकादशी के शुभावसर पर गत वर्षों की भांति ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई, जिसका सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। छबील पर रमेश चुघ, जयप्रकाश, अनित मित्तल व धर्मदास ने सेवाएं देकर लोगों की प्यास बुझाई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर पीठ कमेटी के प्रधान सीए एनसी अग्रवाल, संयोजक राजमल काजल, अनिल महता, सुशील बुडाकिया, अरूण अग्रवाल मौजूद रहे। पीठ प्रधान एनसी अग्रवाल ने छबील पर आने वाले लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने का आह्वान किया।

Related posts

डा. सुभाष चंद्रा के प्रयास से आदमपुर में सिवरेज लाइन के टेंडर हुए जारी

मां वैष्णों सेवा समिति व पार्षद महेंद्र जुनेजा ने सफाई कर्मचारियों का फूल मालाएं पहना किया सम्मान

आंगनवाड़ी नेता बोली : अपनी हद में रहें अधिकारी, समस्या न बढ़ाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk