हिसार

मेरा पानी-मेरी विरासत : मक्का बिजाई के लिए निशुल्क मशीन उपलब्ध करवाएगा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

हिसार,
हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी मेरा पानी-मेरी विरासत अभियान के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मक्का की बिजाई करने वाले किसानों को निशुल्क मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता कार्यालय को मक्का बिजाई के लिए मुख्यालय द्वारा मशीन उपलब्ध करवा दी गई है। जिले का कोई भी किसान मक्का बिजाई के लिए कार्यालय से यह मशीन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल सरंक्षण की दिशा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना संचालित की गई है। योजना का उद्देश्य धान की फसल की बजाय कम पानी लागत वाली फसलों की बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। विभाग द्वारा मक्का की खेती करने वाले किसानों को यह मशीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके लिए किसानों को कोई फीस जमा नहीं करनी है। उपायुक्त ने कहा कि जिस किसान को इस मशीन की मक्का बिजाई के लिए जरूरत है, वह सहायक कृषि अभियंता, हिसार के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

Related posts

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर शहीदों को किया गया याद

Jeewan Aadhar Editor Desk

कंबाइन चलाकर धीरणवास पहुंचे दुष्यंत, कहा- किसानों की पगड़ी नहीं झुकने दूंगा

13 मई को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम