हिसार

दुष्कर्म पीडि़ता की पहचान उजागर करने पर योगेंद्र यादव के खिलाफ की शिकायत

झज्जर एसपी को शिकायत भेज हिसार के एडवोकेट राजेश जाखड़ ने भारतीय दंड संहिता की धारा 228-ए व 202 के तहत मामले में शामिल करने की मांग की

हिसार,
टिकरी बॉर्डर पर किसान संगठन के टेंट में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव द्वारा यह स्वीकार करने पर कि उनको मामले की जानकारी पहले ही थी और ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में दुष्कर्म पीडि़ता के पिता का चेहरा दिखाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग पर झज्जर के पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजी है। उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 202 व 228-ए में योगेंद्र यादव को आरोपी बनाने की मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि आज सोमवार 10 मई, 2021 को विभिन्न समाचार पत्रों में टिकरी बॉर्डर पर किसान संगठन के टेंट में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की खबर पढ़ी तो मन बड़ा व्यथित हुआ कि किस तरह कुछ लोग अपने कुकृत्यों से इस अनुशासित किसान आंदोलन को बदनाम कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा दुख तब हुआ जब संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान नेता योगेंद्र यादव ने आज सोशल मीडिया पर आकर खुद स्वीकार किया कि उनको इस मामले की पहले से जानकारी थी लेकिन युवती के पिता ने शिकायत नहीं की। यह बयान देकर योगेंद्र यादव स्वयं अपने अपराध की स्वीकारोक्ति कर रहे हैं कि उन्होंने दुष्कर्म के मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी जो भारतीय दंड संहिता की धारा 202 के तहत अपराध है, क्योंकि दुष्कर्म का मामला एक संज्ञेय अपराध है और इसकी सूचना मिलने के बाद हर व्यक्ति कानूनी रूप से यह बाध्य है कि वह इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इसी प्रकार सोमवार की शाम को उन्होंने जूम पर लाइव कान्फ्रेंस कर सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता की शक्ल दिखाकर उनकी पहचान उजागर की है जो भारतीय दंड संहिता की धारा 228-ए के तहत संज्ञेय अपराध है। इसलिए 9 मई को शहर बहादुरगढ़ थाना में दर्ज की गई सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर में योगेंद्र यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 202 व 228-ए के तहत नामजद किया जाए। जांच में यह भी पता लगाया जाए कि दुष्कर्म की यह जानकारी किन-किन अन्य लोगों को थी और उन्होंने पुलिस को यह जानकारी नहीं दी।

Related posts

आदमपुर से चंडीगढ़ बस दोबारा चलाने की मांग, रोडवेज विभाग ने आदमपुर में बंद की अनेक बस सेवाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाम व अतिक्रमण हटाने को लेकर जनसेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

वर्कशॉप में ई-रिसोर्स के भूत, वर्तमान और भविष्य पर हुए व्याख्यान

Jeewan Aadhar Editor Desk